स्वचालित सिलाई मशीन का उपयोग करने की छात्राओं को मिली जानकारी

पटना वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग ने थ्रेड योर वे टू सक्सेस : बाय ऑटोमेटिक सीविंग मशीन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया.

By JUHI SMITA | September 18, 2025 7:31 PM

संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग ने थ्रेड योर वे टू सक्सेस : बाय ऑटोमेटिक सीविंग मशीन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में बीएएफडी सेमेस्टर 1, सेमेस्टर 3 और पीजीडीएफडी की कुल 90 छात्राओं ने भाग लिया. इस कार्यशाला में उषा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी मनींद्र नाथ कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को स्वचालित सिलाई मशीन का उपयोग करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को फैशन उद्योग के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था. इसमें धागा नियंत्रण, सिलाई का चयन और कपड़े पर सजावटी काम जैसी तकनीकों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन दिया गया. कार्यशाला का आयोजन फैशन डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शेमुशी मधु और समन्वयक गीतांजलि चौधरी ने प्रभावी ढंग से किया. इस अवसर पर विभाग की सभी फैकल्टी सदस्य मिस आशा पांडेय, मिस प्रियंका सिंह, मिस वंदना और डॉ पूर्णिमा रॉय भी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है