बीआइटी पटना में इंडक्शन प्रोग्राम शुरू

बीआइटी पटना परिसर में सोमवार को स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम (एसआइपी-2025) की शुरुआत हुई.

By ANURAG PRADHAN | August 25, 2025 9:42 PM

संवाददाता, पटना बीआइटी पटना परिसर में सोमवार को स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम (एसआइपी-2025) की शुरुआत हुई. यह कार्यक्रम बीटेक, एमबीए, एमटेक, बीसीए और बीबीए कार्यक्रमों में नव-प्रवेशित छात्रों के लिए आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन बीआइटी मेसरा मुख्य परिसर से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये हुआ, जिसमें पटना, देवघर, जयपुर और नोएडा ऑफ-कैंपस भी शामिल रहे. इस अवसर पर कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना ने छात्रों को संबोधित करते हुए बीआइटी की शिक्षा प्रणाली, इआरपी, परीक्षा प्रणाली, सेमेस्टर संरचना और छात्रावास जीवन की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि बीआइटी में अनुशासन और उपस्थिति किसी भी स्थिति में समझौता योग्य नहीं है. यही सफल छात्र जीवन की आधारशिला है. इसके बाद बीआइटी पटना परिसर के निदेशक प्रो आनंद कुमार सिन्हा ने नये छात्रों और उनके अभिभावकों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष बिहार सहित देश के कई राज्यों झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा, दिल्ली, असम, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात से छात्र यहां दाखिला लेकर आये हैं, जिससे परिसर का शैक्षणिक और सांस्कृतिक वातावरण और अधिक समृद्ध होगा. 21 दिनों तक चलने वाले इस इंडक्शन प्रोग्राम में छात्रों को संस्थान के विभिन्न विभागों, पुस्तकालय, आईसीटी, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, आंतरिक शिकायत समिति, क्लब और सोसायटी से परिचित कराया जायेगा. उद्घाटन सत्र में डॉ पीसी श्रीवास्तव, प्रो श्रीधर कुमार, त्रिशा कुमार, सहित कई शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ स्मिता पल्लवी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है