बिहार के इन दो स्टेशनों के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, छह महीने में पूरा होगा काम…

Indian Railways: सीतामढ़ी-शिवहर रेलखंड पर यात्रियों के लिए खुशखबरी है. सीतामढ़ी-रेवासी के बीच नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो रहा है, जिस पर करीब 188 करोड़ रुपये खर्च होंगे और छह महीने में परियोजना पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.

By Abhinandan Pandey | September 2, 2025 7:36 PM

Indian Railways: सीतामढ़ी-शिवहर रेलखंड के यात्रियों के लिए राहत की खबर है. सीतामढ़ी से रेवासी के बीच नई रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लगभग 188.50 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के लिए रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया है, जिसकी प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक चलेगी.

छह महीने में पूरा होगा काम

रेलवे ने लक्ष्य तय किया है कि टेंडर फाइनल होने के 180 दिनों (छह महीने) के भीतर काम पूरा किया जाएगा. इस दौरान ट्रैक बिछाने के साथ-साथ सभी संरचनात्मक कार्य भी निपटाए जाएंगे. इस रेल लाइन के बन जाने से सीतामढ़ी और शिवहर लोगों को काफी फायदा होने वाला है. यात्रियों को स्टेशन पर काफी इंतजार करना पड़ता था. रेल लाइन के बन जाने से काफी सुविधा होगी.

11.7 किलोमीटर नई लाइन और रेवासी स्टेशन

करीब 11.7 किमी लंबी इस रेल लाइन के साथ रेवासी में नया स्टेशन बनाया जाएगा. इससे स्थानीय ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिलेगी और यात्रा सुगम होगी.

पुल, क्वार्टर और विद्युतीकरण

टेंडर में बड़े पुलों का निर्माण, कर्मचारियों के लिए आधुनिक क्वार्टर और साथ ही विद्युतीकरण कार्य भी शामिल हैं. रेलवे का कहना है कि इन सुविधाओं से न केवल संचालन सुगम होगा बल्कि पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा.

क्षेत्रीय विकास को मिलेगी गति

परियोजना पूरी होने के बाद यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा, वहीं रेलवे की आय भी बढ़ेगी. साथ ही, यह योजना स्थानीय स्तर पर आर्थिक और सामाजिक विकास की नई राह खोलेगी.

Also Read: Pappu Yadav की बार-बार अनदेखी…, कांग्रेस-RJD गठबंधन में क्यों कमजोर हो रहा है उनका वजूद? पढ़िए इनसाइड स्टोरी