बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 30 जोड़ी ट्रेनों में शुरू होगी मिनी पेंट्री, मिलेगी गरमा गरम खाने की सुविधा

Indian Railways: दानापुर दिल्ली जनसाधारण, राजगीर हरिद्वार, भागलपुर एलटीटी, आंबेडकर नगर पटना, राज्यरानी, कटिहार इंटरसिटी समेत करीब 30 जोड़ी नियमित व स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा मिलेगी. इन ट्रेनों में अब टीएसवी (ट्रेन साइड वेंडिंग) की सुविधा शुरू की जाएगी.

By Rani Thakur | November 8, 2025 9:33 AM

Indian Railways: बिहार के दानापुर मंडल समेत पूर्व मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. दानापुर दिल्ली जनसाधारण, राजगीर हरिद्वार, भागलपुर एलटीटी, आंबेडकर नगर पटना, राज्यरानी, कटिहार इंटरसिटी समेत करीब 30 जोड़ी नियमित व स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को खाने-पीने की अच्छी सुविधा मिलेगी. इन ट्रेनों में अब टीएसवी (ट्रेन साइड वेंडिंग) की सुविधा शुरू की जाएगी. इस सुविधा से यात्रा के दौरान यात्रियों को नाश्ते-खाने के साथ-साथ समय-समय पर चाय आदि भी मिलती रहेगी.

स्वतंत्रा सेनानी में ट्रायल सफल

आइआरसीटीसी के सूत्रों की माने तो हाल के दिनों में छपरा-दिल्ली रूट पर चलने वाली स्वतंत्रा सेनानी में इसका ट्रायल भी सफल हो चुका है. इसके बाद अब दानापुर मंडल में भी यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. जानकारी मिली है कि कोविड काल के पहले ही रेलवे की तरफ से यह योजना बनाई गई थी लेकिन बीच में कई कारणों की वजह से इसे लागू नहीं किया गया. रेलवे की तरफ से अब फिर से यह सुविधा शुरू होने जा रही है.

नाश्ते के लिए स्टेशन पर दौड़ते हैं यात्री

बता दें कि दानापुर मंडल से गुजरने वाली कई छोटे रूट की ट्रेनों में मुख्य रूप से नियमित चलने वाली स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन में सिर्फ पानी ही मिल पा रहा है. नाश्ते और भोजन के लिए उन्हें अभी भी स्टेशन की ही राह देखनी पड़ती है. अब यात्रियों को ट्रेन के अंदर ही गरमा गरम खाना और नाश्ता मिल सकेगा.

आइआरसीटीसी ने की पहल

बिना पैंट्रीकार वाली ट्रेनों के यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आइआरसीटीसी की तरफ से पहल की गई है. जिसके बाद रेल मंत्रालय ने बिना पैंट्रीकार वाली ट्रेनों में सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इसी आदेश के अनुसार वाणिज्य विभाग दानापुर मंडल में करीब एक दर्जन व पूर्व मध्य रेलवे में करीब 30 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट तैयार की गई है. यह लिस्ट आइआरसीटीसी को सौंप दी गई है और आइआरसीटीसी की तरफ से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. सुविधा के तहत टीएसवी में कोच के अलग-अलग सेक्शन निर्धारित किए जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वर्षों से हो रही थी मांग

बता दें कि टीएसवी शुरू होने से यात्रियों को जहां लजीज व्यंजन मिल सकेगा वहीं दूसरी ओर ऐसी ट्रेनों में अवैध वेंडरों पर भी अंकुश लग सकेगा. अभी जिन ट्रेनों में टीएसवी या पैंट्रीकार नहीं है उसमें धड़ल्ले से अवैध वेंडर घुस कर सामान बेचते रहते है. इनमें कई ऐसी भी सामग्रियां होती है जो खाने के बाद बिमार होने की संभावना रहती है. यात्रियों द्वारा पटना व दानापुर मंडल में चलने वाली खासकर नियमित स्पेशल ट्रेनों में कई वर्षों से पेंट्रीकार लगाने की मांग हो रही थी.

इसे भी पढ़ें: आज से तीन दिनों के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, नेपाली ट्रेनों का परिचालन भी बंद, जानिए क्या है वजह