सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी स्वागतयोग्य : मंत्री

श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ोतरी के फैसले का स्वागत किया है.

By RAKESH RANJAN | June 22, 2025 2:02 AM

पटना. श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ोतरी के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसे बिहार के वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के लिए आर्थिक संबल एवं सम्मानजनक जीवन की दिशा में क्रांतिकारी कदम है.पेंशन का लाभ सभी जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय के वृद्धजनों, दिव्यांगों व विधवा महिलाओं को एक समान मिल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है