पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सत्र 2026 में पीजी की सीटों में वृद्धि
सीटें बढ़ने पर छात्रों को पीजी करने के अवसर बढ़ेंगे.
संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) ने नये सत्र 2026 में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या बढ़ाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. सीटें बढ़ने पर छात्रों को पीजी करने के अवसर बढ़ेंगे. इस निर्णय से विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में भी कुछ सीटें बढ़ेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले पीपीयू के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में संचालित विभिन्न पीजी के विषयों में सीटों की कमी के कारण सीटें सत्र 2025 में बढ़ी. पीपीयू के अधिकारियों ने कहा कि ऐसे में सीटों की संख्या बढ़ने से छात्रों के लिए विकल्पों में इजाफा होगा. हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा इस वृद्धि का सटीक प्रतिशत या नये सीटों की संख्या अभी तक सार्वजनिक रूप से विस्तृत रूप से नहीं घोषित की गयी है. इसके साथ-साथ शिक्षण-सुविधाओं, संकाय-संसाधनों व पाठ्यक्रम-अपडेट का होना भी आवश्यक है. छात्र-समर्थक व अभिभावक इस कदम को सकारात्मक मान रहे हैं. एक विद्यार्थी ने कहा कि अगर पीजी सीटों में वृद्धि होगी तो चयन-दबाव कम होगा और हमें बेहतर विषय चुनने का अवसर मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
