टीपीएस कॉलेज की नयी वेबसाइट का उद्घाटन, एक क्लिक में मिलेगी सभी जानकारी

यह वेबसाइट कॉलेज की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को व्यवस्थित, आकर्षक और उपयोगकर्ता-अनुकूल तरीके से प्रस्तुत करती है

By ANURAG PRADHAN | September 15, 2025 7:26 PM

संवाददाता, पटना टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कॉलेज की नयी आधुनिक वेबसाइट का उद्घाटन किया. यह वेबसाइट कॉलेज की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को व्यवस्थित, आकर्षक और उपयोगकर्ता-अनुकूल तरीके से प्रस्तुत करती है, जिससे छात्रों, अभिभावकों और शोधकर्ताओं को आसानी से पहुंच मिल सकेगी. प्रो शांडिल्य ने उद्घाटन समारोह में कहा कि यह नयी वेबसाइट हमारे कॉलेज की डिजिटल पहचान को मजबूत करेगी. इसमें कॉलेज का इतिहास, पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया, फैकल्टी प्रोफाइल, छात्र गतिविधियां, समाचार और संपर्क विवरण जैसी सभी जानकारियां समाहित हैं. हमारा उद्देश्य शिक्षा को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाना है, ताकि ग्रामीण और कमजोर वर्ग के छात्रों को बेहतर अवसर मिल सके. नयी वेबसाइट www.tpscollege.ac.in है, जो मोबाइल-अनुकूल डिजाइन के साथ आधुनिक तकनीकी विशेषताओं से युक्त है. इस अवसर पर शिवम कुमार, डॉ सुशोभन पलाधि, डॉ मुकुंद कुमार, मनोज कुमार सिंह, कुमार अमिताभ, अंकित तिवारी सहित अन्य कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है