सात उम्मीदवारों की संपत्ति 10 करोड़ के पार, इनमें केवल यादव और भूमिहार

पटना जिले की सियासत में इस बार जाति और दौलत का मेल जबरदस्त है. जिले के 28 प्रत्याशियों में से 22 करोड़पति हैं और सात ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 10 करोड़ के पार है.

By KUMAR PRABHAT | October 19, 2025 1:08 AM

पटना जिले की सियासत में इस बार जाति और दौलत का मेल जबरदस्त है. जिले के 28 प्रत्याशियों में से 22 करोड़पति हैं और सात ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 10 करोड़ के पार है. दिलचस्प यह कि यह ‘10 करोड़ क्लब’ सिर्फ दो जातियों यादव और भूमिहार तक सिमट गया है. भूमिहार प्रत्याशी सबसे अमीर और यादव प्रत्याशी ठीक उसके पीछे हैं. हैरानी की बात यह कि सबसे ज्यादा पैसा उन्हीं के पास है, जिनकी पढ़ाई सबसे कम है.

पैसे के मामले में भूमिहार उम्मीदवार सबसे आगे

‘10 करोड़ क्लब’ की कमान भूमिहार उम्मीदवारों के हाथ में है. सबसे ऊपर हैं बिक्रम से भाजपा के सिद्धार्थ सौरभ, जिनकी कुल संपत्ति 42.87 करोड़ रुपये है. दूसरे नंबर पर मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह हैं, जिनकी संपत्ति 37.88 करोड़ रुपये है. तीसरे स्थान पर फिर बिक्रम से ही कांग्रेस के अनिल कुमार हैं, जिनकी संपत्ति 26.70 करोड़ रुपये है. तीनों ही भूमिहार समुदाय से हैं और तीनों का मुकाबला अपने-अपने क्षेत्र में बेहद दिलचस्प है.

यादव प्रत्याशी भी दिखा रहे हैं दम

भूमिहारों के बाद यादव प्रत्याशी भी संपत्ति के मामले में पीछे नहीं. बाढ़ से राजद के कर्णवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया की संपत्ति 16.37 करोड़ है. फतुहा से राजद के रामानंद यादव की संपत्ति 14.60 करोड़ है. रितलाल यादव की 12.53 करोड़, व बख्तियारपुर से अनिरुद्ध कुमार की संपत्ति 10.99 करोड़ है. सभी यादव जिता के है, जो इस बार पटना की सियासत में भूमिहारों के समानांतर आर्थिक ताकत के साथ खड़े दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है