जयचंदों के नाम किये उजागर तो वे मरवा देंगे गोली : तेज प्रताप

राजद सुप्रीमो के सबसे बड़े बेटे विधायक तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि अगर उसने अपने दुश्मन पांचों जयचंद के नामों का खुलासा किया तो वे मुझे मरवा सकते हैं.

By RAKESH RANJAN | August 24, 2025 1:31 AM

संवाददाता, पटना राजद सुप्रीमो के सबसे बड़े बेटे विधायक तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि अगर उसने अपने दुश्मन पांचों जयचंद के नामों का खुलासा किया तो वे मुझे मरवा सकते हैं. वे ताकतवर हैं. वे हम पर गोली चलवा सकते हैं. वे खतरनाक लोग हैं, उन्ही के इशारे पर हमें राजद से निकाला गया. गुरुवार के देर रात अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर तेज प्रताप ने अगले दिन अपने दुश्मन जयचंद के नामों और उनकी साजिशों का खुलासा करने की बात कही थी. यही बात शुक्रवार को उन्होंने फिर दोहराई थी. तेज प्रताप ने कहा कि वे सभी जयचंद खतरनाक काला बिल्ला की तरह हैं.रास्ता काट सकते हैं. एक तुलसी के माला पहनने वाले व्यक्ति का उन्होंने जिक्र किया, कहा कि वो कंठी माला लिए घूमता है, लेकिन उनका नाम नहीं बताया. कहा कि उन लोगों का नाम लूंगा तो हड़कंप मच जायेगा.तेज प्रताप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी टीम तेज प्रताप के बैनर तले वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेंगे. जो युवा मुझसे मदद मांगेंगे,उन्हें हम हर तरीके से सहयोग करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया की राज्य में सभी दल पैसा लेकर टिकट देते हैं.चुनाव लड़ाते हैं.कहा कि हम ऐसा नहीं करेंगे. कहा कि युवाओं और बिहार की आर्थिक उन्नति का मेरे पास रोडमैप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है