छात्राओं के लिए आइसीटी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम की शुरुआत
श्रीअरविंद महिला कॉलेज में छात्राओं के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू किया है.
संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में छात्राओं के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू किया है. यह 30 घंटे का कोर्स है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बुनियादी कंप्यूटर कौशल में प्रशिक्षित करना है. इस पाठ्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के आइसीटी समन्वयक डॉ आदित्य भारद्वाज ने किया. उद्घाटन समारोह में प्रशिक्षक सनी कुमार भी मौजूद थे, जिन्होंने छात्राओं को वर्तमान डिजिटल युग में कंप्यूटर साक्षरता के महत्व और भविष्य में इसके लाभों के बारे में बताया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक छात्रा के लिए कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल उनकी उच्च शिक्षा में मददगार होगा, बल्कि उनके रोजगार के अवसरों को भी बढ़ायेगा.इस पाठ्यक्रम के माध्यम से कॉलेज का लक्ष्य छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और उन्हें डिजिटल युग की बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
