000 फुलवारीशरीफ. पारिवारिक कलह में पति-पत्नी ने की आत्महत्या

फुलवारीशरीफ. बेउर थाना अंतर्गत दशरथा इंद्रपुरी मुहल्ले में किराये में रह रहे दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 12:59 AM

फुलवारीशरीफ. बेउर थाना अंतर्गत दशरथा इंद्रपुरी मुहल्ले में किराये में रह रहे दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घर में दंपती के साथ एक छोटी बच्ची ही थी, जिसने मौके पर पहुंचे लोगों को माता-पिता में किसी बात को लेकर झगड़ा होने की जानकारी दी. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सेहाग ने बताया कि मामला आपसी पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है. किचन से सुसाइड नोट मिला है जिसमें परिवार में कलह विवाद की चर्चा की गयी है. पुलिस का कहना है कि पति पप्पू राय का शव पंखे से फंदे से लटका हुआ था जबकि उसकी पत्नी पूजा राय का शव जमीन पर पड़ा था जिससे आशंका है कि पति की आत्महत्या करने के बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि स्पष्ट नहीं है कि पहले किसने आत्महत्या की. ऐसा भी हो सकता है कि पत्नी पहले और फिर उसके बाद पति ने आत्महत्या की हो. बेउर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दशरथा इंद्रपुरी इलाके में विकास कुमार के मकान में पप्पू राय अपनी पत्नी पूजा राय के साथ कुछ महीना पहले से किराये में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि दंपती की दो बेटियां हैं, जिनमें 12 वर्ष की एक बेटी नानी के साथ रहती है, जबकि दूसरी सहानवी (8 वर्ष) मां-पिता के साथ थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पप्पू राय मूल रूप से सीतामढ़ी के रूनी सईद पुर के रहने वाले थे. मध्य रात्रि सहानवी शौच के लिए जागी तो देखा कि मां जमीन पर पड़ी हुई और कुछ बोल नहीं रही है जबकि पिता पंखे से लटक रहे हैं, तब वह मकान मालिक विकास कुमार का दरवाजा खटाते हुए रोने लगी. मकान मालिक जब नीचे आये तो देखा कि दोनों मृत पड़े हुए हैं तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सेहाग ने बताया कि दोनों के परिवार वालों को खबर कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद उनके बयान लिए जायेंगे. मृतक पप्पू राय के निजी जॉब करने की जानकारी मिली है. पुलिस यह पता लगा रही है की दंपती के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version