बिहार की नाबालिग लड़कियों की दूसरे राज्यों में होती थी तस्करी, सौदा करके गलत धंधे में धकेलता था गिरोह

Bihar News: बिहार की नाबालिग लड़कियों को मध्य प्रदेश और राजस्थान में बेचा जाता था. लड़की को बंधक बनाकर रखा और उसकी शादी जबरन करा दी. बाद में उसे गलत धंधे में धकेलने लगे. जिसकी सूचना पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 28, 2025 7:36 AM

राजस्थान और मध्यप्रदेश में बिहार की नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त होती थी. पटना पुलिस ने इस मानव तस्करी गैंग का खुलासा किया है. इस गोरखधंधे में 10 लोगों का नाम सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रोहतास के एक बैंक्वेट हॉल का मालिक भी इस गोरखधंधे में पकड़ाया है. इस गिरोह का सरगना फरार है जिसे पुलिस तलाश रही है.

गिरोह के पांच लोग गिरफ्तार

पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें रोहतास जिले के दिनारा में चलने वाले आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल के मालिक अजय कुमार गुप्ता, रोहतास के दिनारा के मोडा निवासी उपेंद्र कुमार उर्फ निरंजन, मध्य प्रदेश के श्योपुर के रहने वाला गौरव गोयल और कपिल गुप्ता व आरा की रहने वाली सीमा शामिल है.

ALSO READ: बिहार में लेखपाल ने की 1.36 करोड़ की काली कमाई, करीबी महिला अफसर के यहां भी हुई छापेमारी

बिहार के कई जिलों में पसरा है गिरोह

जो सरगना फरार है उसकी गाड़ी रोहतास निवासी उपेंद्र चलाता है जो गिरफ्तार हुआ है. कपिल और गौरव इस गिरोह के लिए दलाल का काम करता है. यह गिरोह बिहार के पटना, आरा, रोहतास और अन्य जिलों में फैला हुआ है. जो मध्यप्रदेश और राजस्थान के गिरोह के संपर्क में रहता है. लड़कियों को वह इन दोनों राज्यों में गलत धंधा करने भेजता है.

नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर किया सौदा

एक नाबालिग को बंधक बनाकर इन लोगों ने राजस्थान के एक युवक से उसकी शादी करा दी थी. बाद में उस युवक ने नाबालिग को गलत धंधे में धकेलने की कोशिश की. लड़की दानापुर की रहने वाली है जो 16 मई को आरा आयी थी. यहां सीमा नाम की महिला ने उसे झांसे में लिया और अपने घर लेकर चली गयी. तीन दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा. बाद में इसका सौदा कर दिया. राजस्थान के रहने वाले युवक से शादी तय हुई. वह लड़की खरीदने बिहार आया. दलाल गौरव और कपिल साथ थे. सरगना को 3.5 लाख दिए. पैसे आपस में बांटे गए. सीमा ने लड़की को रोहतास पहुंचा दिया और जबरन शादी करा दी.

शादी करके ले गया, गलत धंधे में धकेलने लगा

लड़की से शादी करके युवक उसे लेकर राजस्थान गया. कोटा ले जाकर उसे गलत धंधे में धकेलना चाहा. नाबालिग ने अपने दोस्त को फोन करके यह जानकारी दी जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली और छापेमारी करके पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.