तीन लेयर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी से 24 घंटे नजर
इवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने जायजा लिया.
पटना:
पटना जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. विधानसभा चुनाव के बाद जमा की गयी इवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को जिला अधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने एएन कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी एसडीएम और मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. डीएम ने बताया कि पटना की 14 विधानसभा क्षेत्रों की सभी इवीएम को उम्मीदवारों और सुपरवाइजर की मौजूदगी में सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी स्ट्रांग रूम 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं और उम्मीदवारों के बैठने की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि वे लगातार निगरानी कर सकें.दो परत की सुरक्षा, तीसरी काउंटिंग के दिन
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम ने बताया कि पहली परत में सीएपीएफ की तैनाती की गयी है, जबकि दूसरी परत की जिम्मेदारी बीएसएपी के पास होगी. मतगणना के दिन तीसरी सुरक्षा परत तैयार की जायेगी, जो 100 मीटर की परिधि क्षेत्र में कॉलेज परिसर के बाहर होगी. डीएम ने स्पष्ट किया कि सीएपीएफ की अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी या कर्मचारी स्ट्रांग रूम में प्रवेश नहीं कर सकेगा.
प्रवेश द्वार पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि स्ट्रांग रूम के चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गयी है. फिलहाल एक पलटन बल तैनात है, जबकि मतगणना के दिन तीन लेयर का सुरक्षा घेरा रहेगा. एएन कॉलेज के सभी प्रवेश द्वारों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. तीन गेट प्रवेश व निकास के लिए निर्धारित हैं और सभी पर अधिकारी मौजूद रहेंगे. हर पाली में एक दंडाधिकारी, एक उपनिरीक्षक तैनात रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
