आवास बोर्ड के खिलाफ राजीव नगर में बसे लोगों ने पीटा थाली, जानें क्या है पूरा मामला..

27 मई को नेपाली नगर के मनसापुरण हनुमान मंदिर परिसर से काली पट्टी लगाकर मौन जुलूस शाम चार बजे से निकाला जायेगा. जुलूस नेपाली नगर पुल से होते हुए राजीव नगर थाना होते हुए घुड़दौड़ रोड चौराहा होते हुए रोड नंबर 25 से होते राजीव नगर मुख्य नाला तक जायेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2022 7:39 PM

राजीव नगर के 1024.52 एकड़ में रहने वाले लोगों ने आवास बोर्ड व जिला प्रशासन के विरोध में मंगलवार की शाम थाली, शंख बजाकर आक्रोश जताया.जिसमें पुरुष, महिलाएं व बच्चों ने घर की छतों व गलियों में निकलकर आधे घंटे तक विरोध जताया. दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने कहा कि आवास बोर्ड बिना वजह लोगों को परेशान कर रही है. लोगों को पुलिस प्रशासन की ताकत पर उनकी जमीनों पर जबरन कब्जा करना चाहती है. ऐसे में हम अपनी जान दे देंगे लेकिन जमीन व मकान कभी नहीं देंगे. हमारा आक्रोश इसी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा.

यह है मामला

राजीव नगर के 1024.52 एकड़ में एक बार फिर जिला प्रशासन की ओर से 70 घरों को तोड़ने का नोटिस भेजा गया है. वहीं, 20 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की बात कही गयी है. यह नोटिस सीओ ने जारी किया है. जिसका जवाब सोमवार को राजीव नगर के लोगों ने दिया है. जिसके बाद सीओ ने अगली सुनवाई की तारीख सात जून रखा है. लेकिन राजीव नगर के लोगों में काफी आक्रोश है.

27 मई को निकलेगा मार्च

27 मई को नेपाली नगर के मनसापुरण हनुमान मंदिर परिसर से काली पट्टी लगाकर मौन जुलूस शाम चार बजे से निकाला जायेगा. जुलूस नेपाली नगर पुल से होते हुए राजीव नगर थाना होते हुए घुड़दौड़ रोड चौराहा होते हुए रोड नंबर 25 से होते राजीव नगर मुख्य नाला तक जायेगा. जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी रहेंगी. वहीं, स्स्थानीय विधायक और पार्षद भी जुलूस में हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version