दाल में नमक कम होने के बाद मारपीट, होटल संचालक का सिर फोड़ा

पटना के बुद्ध मार्ग स्थित एक निजी होटल में रविवार की दोपहर दाल में नमक होने की मामूली सी बात पर जमकर बवाल हुआ.

By KUMAR PRABHAT | November 11, 2025 12:38 AM

संवाददाता, पटना

पटना के बुद्ध मार्ग स्थित एक निजी होटल में रविवार की दोपहर दाल में नमक होने की मामूली सी बात पर जमकर बवाल हुआ. दाल में नमक कम होने की बात पर ग्राहकों और होटल स्टाफ के बीच हुई बहस मारपीट में बदल गयी. इस झगड़े में किये गये हमले से होटल संचालक ऋषि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.

बताया जा रहा है कि आरोपित युवक बगैर बिल चुकाये मौके से फरार हो गये. घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. तीन युवक होटल में खाना खाने पहुंचे थे. दाल परोसे जाने के बाद उन्होंने नमक कम होने की शिकायत की. स्टाफ ने माफी मांगते हुए दाल बदलने की बात कही, लेकिन युवक उग्र हो गये. देखते ही देखते उन्होंने होटल कर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी. इससे पहले चावल ठंडा होने की शिकायत की थी, जिसके बाद स्टाफ ने गर्म चावल लाकर दिया था.

बीच-बचाव करने आये संचालक पर हमला, सिर फूटा

विवाद बढ़ता देख होटल संचालक ऋषि कुमार बीच-बचाव करने पहुंचे. तभी एक युवक ने उन पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया. उनके सिर में गंभीर चोट आयी और खून बहने लगा. घायल संचालक ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो एक आरोपी ने फोन पर भी डायल 112 टीम को धमकाया. होटल संचालक ऋषि कुमार की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और तीनों फरार आरोपितों की पहचान में जुटी है. कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है