Patna News : जून में खुल जायेगा होटल कौटिल्य विहार, होटल पनाश करेगा संचालन
जीर्णोद्धार के बाद बिहार राज्य पर्यटन निगम के होटल कौटिल्य विहार और रेस्टोरेंट जून के पहले सप्ताह में पर्यटकों के लिए खुल जायेंगे. इसे संचालन के लिए होटल पनाश ग्रुप को लीज पर दिया गया है.
संवाददाता, पटना : आर ब्लाॅक स्थित बिहार राज्य पर्यटन निगम के होटल कौटिल्य विहार और रेस्टोरेंट जून के पहले सप्ताह में पर्यटकों के लिए खुल जायेंगे. इसके संचालन का जिम्मा होटल पनाश ग्रुप के प्रबंधक के पास होगा. आलोक कंस्ट्रक्शन ने होटल का पुनर्निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. इस होटल व रेस्टोरेंट के जीर्णोद्धार पर नौ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसमें ठहरने वाले पर्यटकों को फोर स्टार स्तर की सुविधा मिलेगी. पूरी तरह वातानुकूलित होटल में एक बड़ा हॉल और एक बोर्ड रूम तैयार किया गया है. इसमें पर्यटकों के लिए डबल बेड वाले 63 कमरे तैयार किये गये हैं. साथ ही दो अत्याधुनिक सूइट बनाये गये हैं. एक पहली मंजिल पर तो दूसरी मंजिल पर है.
होटल का भवन हो गया था जर्जर
होटल कौटिल्य विहार का भवन जर्जर हो चुका था. कमरों में सीलन हो गयी थी. साथ ही रेस्टोरेंट भी बंद हो गया था. इससे यहां पर्यटक नहीं आ रहे थे. इसमें 40 कमरे थे. इनमें 23 कमरे होटल के लिए व शेष कमरों में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का कार्यालय चलता था. 17 कमरे एसी व छह कमरे नॉन एसी थे. फिलहाल पर्यटन निगम का कार्यायल दारोगा पथ स्थित सिख हेरिटेज में चल रहा है.20 साल के लिए लीज पर दिया गया
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक चंदन चौहान ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में पर्यटकों के लिए कौटिल्य विहार होटल और रेस्टोरेंट खोल दिये जायेंगे. इसके संचालन का जिम्मा होटल पनाश ग्रुप के प्रबंधक को दिया जायेगा. इसके लिए प्रबंधक सालाना 4.25 करोड़ रुपये पर्यटन निगम को अदा करेंगे. 20 साल के लिए लीज पर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
