टिकट की आस घटी, भाजपा ऑफिस में भीड़ कमी

पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय का माहौल शुक्रवार को असामान्य रूप से शांत दिखा. जहां अन्य दलों के दफ्तरों में टिकट बंटवारे और बैठकों को लेकर गहमागहमी थी,

By RAKESH RANJAN | October 11, 2025 1:23 AM

पटना. पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय का माहौल शुक्रवार को असामान्य रूप से शांत दिखा. जहां अन्य दलों के दफ्तरों में टिकट बंटवारे और बैठकों को लेकर गहमागहमी थी, वहीं भाजपा दफ्तर में गतिविधियां लगभग चुनावी जरूरी कार्य तक दिखी. कारण साफ था, वरिष्ठ नेता दिल्ली में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में व्यस्त थे और टिकट पैनल पहले ही मुख्यालय भेजा जा चुका था. दिनभर प्रदेश कार्यालय में आने वाले कार्यकर्ता और इच्छुक उम्मीदवार नेताओं के कक्षों के बाहर झांकते नजर आए, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक राधारमण शर्मा जैसे प्रमुख नेता अन्य जरूरी कार्य से बाहर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है