पटना जंक्शन पर होल्डिंग एरिया तैयार, आठ हजार यात्री रुक सकेंगे
छठ पूजा में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, यूपी, झारखंड आदि राज्यों से प्रवासियों का आना शुरू हो गया है.
पटना:
छठ पूजा में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, यूपी, झारखंड आदि राज्यों से प्रवासियों का आना शुरू हो गया है. इस दौरा पटना जंक्शन, दानापुर व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ के नियंत्रण को लेकर दानापुर डिवीजन ने तैयारी पूरी कर ली है. सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि पटना जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में तीन जगह पर होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. ट्रेनों के विलंब होने की स्थिति में यात्री यहीं ठहरेंगे. यात्रियों के बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सियों के इंतजाम किए जाएंगे. इसमें गुरुवार को मुख्य इंट्रीगेट के पास विशाल पंडाल की तरह होल्डिंग एरिया बना दिया गया है. इसमें एक साथ 3000 हजार यात्री ठहरेंगे. इसके अलावा तिरंगा झंडा के पास कार पार्किंग में और करबिगहिया साइड में एक-एक होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. तीनों होल्डिंग एरिया में कुल 7500 से आठ हजार यात्री एक साथ ठहर सकेंगे. इसके अलावा राजेंद्र नगर टर्मिनल पर एक हजार और दानापुर में बन रहे दो होल्डिंग एरिया में 1500-1500 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. जल्द ही बाकी स्टेशनों पर बने होल्डिंग एरिया को भी यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
