हिना राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष बनीं

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो अली अशरफ फातमी ने बुधवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मनोनयन किया है.

By RAKESH RANJAN | August 21, 2025 1:19 AM

पटना. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो अली अशरफ फातमी ने बुधवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मनोनयन किया है. इसमें आठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 14 राष्ट्रीय महासचिव, 24 राष्ट्रीय सचिव एवं 31 राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गये हैं. इस आशय की जानकारी बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मनोनीत राष्ट्रीय पदाधिकारियों में हिना शहाब, डॉ फैयाज अहमद, मो फैसल अली, मो शहनवाज, मो जावेद इकबाल अंसारी, मो सैयद अबु दोजाना, मो इसराइल मंसुरी एवं डॉ आयशा फातिमा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ शमीम अहमद, मो अख्तरूल इस्लाम शाहीन, मो इंजार नईमी, मो साउद आलम, मो इजहार आसफी, मो युसुफ सलाउदीन, डॉ एम एम हसन, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता, मो असीरूद्दीन, मो अलहास अहमद मलिक, मो रेयाजुल हक राजू, मो मोजाहिद आलम, मो सैयद नौशादुल नबी उर्फ पप्पू खां, मोअमजद खां तमन्ना एवं मो मुमताज आलम अंसारी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा सरदार रंजीत सिंह, बदरे आलम अंसारी, अदीब रिजवी, हुमायुं अख्तर तारिक, आरिफ हुसैन राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता, नीलम परवीन राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता, एजाज अहमद, आरिफ जिलानी, सलमान अख्तर, रूस्तम खां,जहीउदीन, फारूक आजम, जाकिर हुसैन, जहीरूदीन रहमान, दानिश एकबाल, जाहिद अंसारी, रूस्तम कुरैशी, , तनवीर अंसारी, सैयद नजरे आलम उर्फ अख्तर अली, शादाब आजम, सबउदीन, अमनुल्लाह खान, फिरोज आलम, इमदादुल्लहा जौहर को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है