Highway In Bihar: बिहार के इन जिलों में सिंगल लेन सड़क स्टेट हाइवे में होगा तब्दील, सरकार का एक और बड़ा तोहफा
Highway In Bihar: बिहार में एक बार फिर यातायात को लेकर बड़ी पहल की गई है. अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र की बलुआ-चकई-मटियारी सड़क को अब राज्य राजमार्ग (स्टेट हाईवे) का दर्जा मिल गया है. इससे अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले के लोगों को बेहतर और सुविधाजनक सफर का लाभ मिलेगा.
Highway In Bihar: अररिया जिले की जोकीहाट विधानसभा की दक्षिण-पूर्व सीमा से होकर गुजरने वाली सड़क को अब बिहार सरकार ने स्टेट हाइवे का दर्जा दे दिया है. यह सड़क फिलहाल सिंगल लेन है, जिसे अब टू लेन यानी दो लेन वाली सड़क बनाई जायेगी. यह सड़क पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड के गेरूआ चौक से होकर दलमालपुर, बलुआ, चकई, मटियारी, जोकीहाट होते हुए पलासी और कलियागंज तक जाती है. इसका सबसे बड़ा फायदा बलुआ चौक से जोकीहाट नगर पंचायत तक की सिंगल सड़क को मिलेगा, जो कई सालों से सिंगल सड़क बनी हुई है.
विभागीय मंत्री ने भी दिया था आश्वासन
विभागीय मंत्री ने पहले भी सड़क चौड़ीकरण का आश्वासन दिया था. जिसके बाद पटना में मंत्री और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर इस सड़क को स्टेट हाइवे की श्रेणी में शामिल कराया गया. अब अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिलों के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी. यात्रा तय करने में उन्हें अब लंबा समय नहीं लगेगा.
नेपाल की सीमा तक जायेगी 66 किलोमीटर लंबी सड़क
स्टेट हाइवे को इंटरमीडिएट लेन के तौर पर 5.5 मीटर (यानी करीब 18 फीट) चौड़ा बनाया जाएगा, जो दो लेन की सड़क होगी. यह सड़क नेपाल सीमा तक कुल 66 किलोमीटर लंबी होगी. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंता और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर इसे एमडीआर (मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड) से राज्य उच्च पथ में बदलने के लिए प्राथमिक सहमति दे दी है. फिलहाल, यह सड़क सिंगल लेन है. इसे चौड़ा करने का सपना पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. तसलीमुद्दीन का था, जो अब पूरा होने जा रहा है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
