एनआइए की बिहार पर भी नजर, रेलवे स्टेशन से लेकर धार्मिक स्थलों तक सुरक्षा-चेकिंग
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई अलर्ट है. नेपाल से सटे 7 जिलों में बॉर्डर सील कर दिया गया है.
पटना:
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई अलर्ट है. नेपाल से सटे 7 जिलों में बॉर्डर सील कर दिया गया है. पटना, गया, पूर्णिया एयरपोर्ट सहित बिहार के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सभी जिलों को लगातार चेकिंग अभियान और गश्त के आदेश दिए हैं. दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. पटना साहिब गुरुद्वारा, महावीर मंदिर आदि प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है. एनआइए ने बीते सितंबर में आतंकी साजिश को लेकर बिहार में बिहार में 8 ठिकानोंं पर छापेमारी की गयी थी. दिल्ली धमाके के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बिहार में अपनी नजरें गढ़ा दी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली में बैठे अधिकारी बिहार पुलिस मुख्यालय के संपर्क में रहे. सीमांचल और सीमावर्ती इलाके में खुफिया एजेंसियों को खासतौर पर लगाया गया है. बिहार का हिस्सा जो नेपाल से जुड़ा है, सुरक्षा एजेंसियां उसे एक संवेदनशील क्षेत्र मानकर अपनी सुरक्षा कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं. इसके अलावा, बिहार में आतंकवादी संगठनों के सदस्य और स्लीपर सेल की संभावना को देखते हुए उन पुलिस अधिकारियों की टीम विशेष मदद ली जा रही है जो पूर्व में एनआइए के लिए सपोर्ट टीम की भूमिका निभा चुकी है. चौकसी बरती जा रही हैबिहार पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. वीवीआइपी के आना जाना लगा है. सभी जगह चौकसी बरती जा रही है.विनय कुमार, डीजीपी
एसपी को दिए महत्वपूर्ण निर्देश इलेक्शन को लेकर पहले से हाइ अलर्ट है. दिल्ली ब्लास्ट के बाद सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि धार्मिक स्थल, भीड़ वाले बाजार, और सार्वजनिक स्थलों पर सख्त चेकिंग शुरू करें.पंकज दराद, एडीजी , विधि व्यवस्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
