Bihar Rain Alert: बिहार के इन 15 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ गिरेगा ठनका

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पिछले दो दिनों से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है. लोगों से सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखने की अपील की गई है.

By Abhinandan Pandey | April 29, 2025 6:41 AM

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है. पिछले दो दिनों से राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज मंगलवार को 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. अनुमान है कि हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उच्च दबाव क्षेत्र में बदलाव आ रहा है, जिसके कारण बड़ी मात्रा में नमी बिहार की ओर बढ़ रही है. इसके अलावा बिहार से गुजरने वाली ट्रफ लाइन ने भी वातावरण को अस्थिर कर दिया है, जिससे बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां बढ़ गई हैं.

Bihar rain alert: बिहार के इन 15 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ गिरेगा ठनका 2

कुच दिनों तक रहेगा खराब मौसम

मौसम विभाग ने प्रभावित जिलों के लोगों से सतर्क रहने, खुले स्थानों पर जाने से बचने और मौसम अपडेट पर लगातार नजर बनाए रखने की सलाह दी है. विशेषकर किसानों और ग्रामीण इलाकों के निवासियों से कहा गया है कि वे बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.

इस बीच, राज्य के अन्य जिलों में मौसम अपेक्षाकृत सामान्य बना रहेगा. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का यही रुख बना रह सकता है.

लोगों को गर्मी से मिली राहत

बारिश के चलते बिहार के अधिकतर इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिन और रात के तापमान में संतुलन आ गया है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है. लोग मौसम में आई इस ठंडक का आनंद उठा रहे हैं. फिलहाल, प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और लोगों से आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद मांगने की अपील की गई है. मौसम की इस बदली तस्वीर ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं सतर्कता भी जरूरी हो गई है.

Also Read: बिहार म्यूजियम की सैर होगी और आसान, टिकट बुकिंग के लिए अब नहीं लगानी होगी लाइन