वे छोटे भाई हैं, मर्यादा का पालन करना चाहिए: तेज

तेजस्वी के आरोपों के प्रति उत्तर में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि छोटे भाई होने के नाते उन्हें मर्यादा का पालन करना चाहिए.

By RAKESH RANJAN | October 4, 2025 1:53 AM

पटना. तेजस्वी के आरोपों के प्रति उत्तर में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि छोटे भाई होने के नाते उन्हें मर्यादा का पालन करना चाहिए. तेज प्रताप यादव ने महुआ में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि तेजस्वी छोटे भाई हैं. उन्हें यह समझना चाहिए. कौन राम है? कौन लक्ष्मण है? उनको मर्यादा देखना चाहिए. उन्हें बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए. कहा कि फिलहाल में इन चीजों पर ध्यान नहीं दे रहा हूं. वह जो कर रहे होंगे,अपनी बुद्धि विवेक से कर रहे होंगे. हो सकता है कि उनको जयचंद्र लोग बोल रहे होंगे. लेकिन उन्हें अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है