हस्तशिल्प कौशल विकास कार्यशाला शुरू, 150 छात्राओं ने कराया पंजीकरण

प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रम छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हैं.

By JUHI SMITA | December 9, 2025 6:16 PM

संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के सहयोग से भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय की ओर से छात्राओं को हस्तशिल्प के प्रति जागरूक करने और उनके कौशल विकास के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गयी. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रम छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हैं. इस तीन दिवसीय कार्यशाला में 150 से अधिक छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है. छात्राओं को सुजनी कला का हुनर मीनू देवी, एप्लिक कला का प्रशिक्षण स्टेट अवॉर्ड प्राप्त नीतू सिंह, क्रोशिया कला विभा श्रीवास्तव और टेराकोटा का प्रशिक्षण राजकुमार की ओर से दिया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन डॉ मालिनी रंजन ने किया. इस अवसर पर डॉ मालिनी वर्मा, डॉ रेखा मिश्रा, डॉ सुमिता सिंह, डॉ अमर पॉल, डॉ कुमकुम, डॉ रीता दास, डॉ ज्योतिमा समेत अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है