मगध महिला कॉलेज : पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गुड़िया को पहला स्थान

यह प्रतियोगिता अर्ली डिटेक्शन सेव्स लाइव्स थीम पर आयोजित की गयी.

By JUHI SMITA | December 13, 2025 8:15 PM

संवाददाता,पटना

मगध महिला कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने शनिवार को कैंसर की रोकथाम और शीघ्र निदान के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. यह प्रतियोगिता अर्ली डिटेक्शन सेव्स लाइव्स थीम पर आयोजित की गयी. इस दौरान छात्राओं ने नियमित स्वास्थ्य जांच और समय पर उपचार के महत्व पर जोर दिया. इस आयोजन में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी व्यक्त की. पोस्टर ने कैंसर जागरूकता और सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित सशक्त संदेशों को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया. इस कार्यक्रम की निर्णायक डॉ सोनू रानी, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, मगध महिला कॉलेज, पटना थीं. एनएसएस इकाई ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मधु कुमारी गुप्ता व डॉ ज्योति दुबे की अहम भूमिका रही. प्रतियोगिता में

पहला स्थान गुड़िया कुमारी (बीसीए), दूसरा स्थान ऋद्धिका रानी (इतिहास), तीसरा स्थान निशा भारती (इतिहास) को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है