महागठबंधन: इंडियन इनक्लूसिव पार्टी को मिल सकती हैं दो सीटें

महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारा को लेकर देर रात तक उठापटक चलती रही. महागठबंधन के अंदर एक ऐसी पार्टी को टिकट मिलने की पूरी संभावना है जिसका गठन ही इस चुनावी साल में हुआ है.

By RAKESH RANJAN | October 10, 2025 1:47 AM

पटना. महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारा को लेकर देर रात तक उठापटक चलती रही. महागठबंधन के अंदर एक ऐसी पार्टी को टिकट मिलने की पूरी संभावना है जिसका गठन ही इस चुनावी साल में हुआ है. पान समाज को संगठित कर इसके नेता आइपी गुप्ता ने नयी राजनीतिक पार्टी इंडियन इनक्लूसिव पार्टी (आइआइपी) का गठन किया है. इस पार्टी को कांग्रेस कोटे से दो सीटें मिलने की संभावना है. आइआइपी के अध्यक्ष इंजीनियर आइपी गुप्ता ने 2025 में गांधी मैदान पटना में इंडियन इनक्लूसिव पार्टी का गठन किया था. ये पार्टी पान समाज, तांती, ततवा और अन्य पिछड़े समाज के लोगों का समर्थन जुटाने में जुटी है. अतिपिछड़ा समाज को उचित भागीदारी देने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ संवाद किया था. कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार पान समाज के लिए विधानसभा में दो सीटें छोड़ने पर सहमति लगभग बन गयी है. पान समाज के तहत सवासी और पानर की उपजातियां भी शामिल हैं. बिहार जाति आधारित गणना 2022 में इस समाज की बिहार में कुल आबादी 22 लाख 28 हजार 343 जो कुल आबादी का 1.70 प्रतिशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है