चुनाव बाद बनेगी महागठबंधन की सरकार : डी राजा

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भाकपा राज्य परिषद की बैठक हुई.

By RAKESH RANJAN | October 11, 2025 1:41 AM

भाकपा राज्य परिषद की बैठक संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भाकपा राज्य परिषद की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, मंहगाई, भूमि सुधार , पलायन आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है . राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने विधानसभा के अंदर भाकपा की उपस्थिति बढाने, एनडीए को सत्ता से हटाने तथा महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया है . डी राजा ने कहा कि जदयू-भाजपा सरकार के 20 वर्षों के शासन में बिहार कठिन परिस्थिति से जूझ रहा है. बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. केंद्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त तथा जनविरोधी, नीतियों से देश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ी है.उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है. इस चुनाव पर पूरे देश की नजर है. पार्टी ने 24 सीटों की सूची महागठबंधन के संयोजक तेजस्वी यादव को सौंपी है. बैठक को डॉ गिरीश चंद्र शर्मा, संजय कुमार, जानकी पासवान, अजय कुमार सिंह ने संबोधित किया.अध्यक्षता अवधेश कुमार राय व प्रमोद प्रभाकर ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है