सूचना के अधिकार कानून पर सरकार का हमला: कांग्रेस
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने रविवार को कहा है कि सूचना के अधिकार कानून पर एनडीए सरकार ने हमला किया है.
संवाददाता, पटना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने रविवार को कहा है कि सूचना के अधिकार कानून पर एनडीए सरकार ने हमला किया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह कानून देश के नागरिकों के संवैधानिक और सामाजिक सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम बना.इसने आम जनता को सरकारी तंत्र से जवाब मांगने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की ताकत दी. वहीं पिछले दशक में विशेषकर मोदी–नीतीश सरकार के दौरान, इस कानून की आत्मा को कुचलने की संगठित कोशिश हुई है. कांग्रेस ने पारदर्शी प्रशासन के लिए 12 अक्तूबर, 2005 में सूचना का अधिकार कानून लायी थी. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, नदीम अख्तर अंसारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
