एयरपोर्ट रनवे विस्तार :सर्वे टीम की रिपोर्ट पर सरकार निर्णय लेगी

पटना एयरपोर्ट रनवे विस्तार के लिए सर्वे टीम की रिपोर्ट पर सरकार को निर्णय लेना है. जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सर्वे कर तैयार की गयी रिपोर्ट को डीएम के द्वारा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को भेजा जायेगा

By DURGESH KUMAR | June 19, 2025 11:26 PM

पटना. पटना एयरपोर्ट रनवे विस्तार के लिए सर्वे टीम की रिपोर्ट पर सरकार को निर्णय लेना है. जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सर्वे कर तैयार की गयी रिपोर्ट को डीएम के द्वारा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को भेजा जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर सरकार निर्णय लेगी. पटना एयरपोर्ट रनवे का पश्चिम में 200 मीटर व पूरब में 500 मीटर विस्तार होना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण होना है. डीएम ने अधिकारियों की टीम बना कर रनवे विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर सर्वे कराया. टीम के द्वारा रिपोर्ट सौंप दी गयी. अब उसे सरकार के पास भेजा जायेगा. पटना एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से दिये गये एलाइनमेंट के अनुसार जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. पटना एयरपोर्ट की ऑथोरिटी की ओर से पूरब दिशा में 500 मीटर रनवे विस्तार के लिए 40 एकड़ जमीन की आवश्यकता बतायी गयी है. जबकि पश्चिम में 200 मीटर रनवे विस्तार के लिए 14.80 एकड़ जमीन की जरूरत है. पश्चिम दिशा में जमीन अधिग्रहण में परेशानी नहीं है. पूरब दिशा में जमीन अधिग्रहण में सरकारी स्ट्रक्चर के साथ चिड़ियाखाना का क्षेत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है