सब्जियों के प्रबंधन पर 4.50 करोड़ खर्च करेगी सरकार

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सब्जियों क आलान प्रबंधन किया जायेगा.

By RAKESH RANJAN | August 19, 2025 1:15 AM

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सब्जियों क आलान प्रबंधन किया जायेगा. इसके लिए चार करोड़ पचास लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. आलान प्रबंधन की तकनीक को अपनाकर सब्जियों के गुणवत्तायुक्त उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा. बांस, लोहा तार, प्लास्टिक सुतली और पाट सुतली जैसी सामग्रियों की खरीद की व्यवस्था की गयी है. प्रति 125 वर्गमीटर-इकाई पर 4500 रुपये की अनुमानित लागत निर्धारित की गयी है. इस पर 250 रुपये अनुदान मिलेंगे. इस योजना का लाभ न्यूनतम एक इकाई (125 वर्गमीटर) तथा अधिकतम 16 इकाई (2000 वर्गमीटर) तक दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है