फ्लैश फ्लड से निबटने को सरकार तैयार : सम्राट
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपील की है कि नेपाल और बिहार के व्यापक क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण फ्लैश फ्लड की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहना चाहिए.
संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपील की है कि नेपाल और बिहार के व्यापक क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण फ्लैश फ्लड की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहना चाहिए. मौसम विभाग ने पटना सहित 13 जिलों में अतिवृष्टि की चेतावनी दी है, इसलिए इन जिलों में लोगों को सुरक्षित और ऊंचे स्थान पर आश्रय लेने में देर नहीं करनी चाहिए. उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सरकार ने संबंधित जिलाधिकारियों और एनडीआरएफ सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए कहा है. तटबंधों की निगरानी की जा रही है. सरकार का आपदा प्रबंधन विभाग हर स्थिति से निबटने को तैयार है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी लोगों की सहायता के लिए तैयार रहने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
