आज बंद रहेंगे जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल

जिला पदाधिकारी ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 14 नवंबर को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है.

By ANURAG PRADHAN | November 13, 2025 6:27 PM

संवाददाता, पटना जिला पदाधिकारी ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 14 नवंबर को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. शनिवार से फिर निर्धारित समय पर स्कूल खुल जायेंगे. इससे संबंधित सूचनाएं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और स्कूलों के प्रधान को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है