Gopalganj News: ताजिया जुलूस में शामिल होने घर से निकला था युवक, गंडक नहर में मिला शव

Gopalganj News: गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है. चक योगा गांव के एक युवक रविवार को मुहर्रम का ताजिया देखने के लिए घर से निकला था. लेकिन सोमवार को गंडक नहर से युवक का शव बरामद किया गया है. 19 वर्षीय युवक का शव नहर से निकलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया.

By Radheshyam Kushwaha | July 7, 2025 4:11 PM

Gopalganj News: गोपालगंज के चक योगा गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब एक युवक का शव गंडक नहर में मिला. चक योगा निवासी कमरुद्दीन उर्फ गुड्डू का 19 वर्षीय बेटा गोलू उर्फ जाहिद रविवार की सुबह मुहर्रम पर्व के दौरान अपने गांव से निकले ताजिया के जुलूस में शामिल होकर मकसूदपुर नहर पर मेले में आया हुआ था. वहां अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए मकसूदपुर पुल से उसने गंडक नहर में छलांग लगा दी.

गंडक नहर में मिला शव

छलांग लगाने वाले अन्य चारों दोस्त तैरते हुए बाहर निकल गए, लेकिन गोलू उर्फ जाहिद का कोई पता नहीं चला. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, सीओ विकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि रामाशीष सिंह, मुखिया संतोष कुमार गुप्ता ने भी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से युवक को ढूंढने का प्रयास किया.

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

गंडक नहर में डूबे युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद रविवार की देर शाम युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान लापता युवक के पिता कमरुद्दीन उर्फ गुड्डू राय, दादा इलाकात मियां, मां तारा खातून, बहन मुन्नी खातून सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

Also Read: औरंगाबाद: पत्नी के ननिहाल आये युवक की नहर के डूबने से मौत, चार साल पहले हुई थी शादी