बिहार-यूपी वालों के लिए गुड न्यूज, दिवाली-छठ पूजा के लिए इस रूट से चलेगी स्पेशल ट्रेन
Special Train: अगस्त महीना आते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे ने दिल्ली और पटना के बीच एक नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
Special Train: अगस्त महीना आते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है. यह सीजन अक्टूबर-नवंबर तक चलता रहता है. इस त्योहारी मौसम में लोग एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते हैं. खासकर पटना-दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल होता है. इस दौरान ट्रेन के बोगी से लेकर बाथरूम तक यात्रियों की भीड़ उमड़ी रहती है. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए दिल्ली और पटना के बीच एक नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.
ट्रेन की रूट
यह स्पेशल ट्रेन 8 अगस्त से 20 नवंबर तक प्रयागराज-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा-पाटलिपुत्र के रास्ते आनंद विहार और पटना के बीच चलेगी. यह ट्रेन कुल 105 फेरे लगाएगी. इससे बिहार आने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधा होगी.
ट्रेन की टाइमिंग
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी सं. 04090 आनंद विहार-पटना स्पेशल 08 अगस्त से 20 नवंबर तक रोजाना आनंद विहार से 14.25 बजे चलकर 21.30 बजे कानपुर सेंट्रल, अगले दिन 00.20 बजे प्रयागराज, 03.10 बजे वाराणसी, 04.55 बजे गाजीपुर सिटी, 05.55 बजे बलिया, 06.20 बजे सहतवार, 06.45 बजे सुरेमनपुर, 08.05 बजे छपरा और 10.10 बजे पाटलिपुत्र ठहरते हुए 11.00 बजे पटना पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में, गाड़ी सं. 04089 पटना-आनंद विहार स्पेशल 09 अगस्त से 21 नवंबर तक रोजाना पटना जं से 18.20 बजे चलकर 18.50 बजे पाटलिपुत्र, 21.05 बजे छपरा, 21.45 बजे सुरेमनपुर, 22.11 बजे सहतवार, 22.35 बजे बलिया, 23.35 बजे गाजीपुर सिटी, अगले दिन 01.45 बजे वाराणसी, 04.35 बजे प्रयागराज, 07.50 बजे कानपुर सेंट्रल ठहरते हुए 14.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेन में कोच की संख्या
पटना आनंद विहार-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2 कोच, शयनयान श्रेणी के 12 कोच और साधारण श्रेणी के 4 कोच, एसएलआर के 2 कोच समेत कुल 22 कोच रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में एक होल्डिंग में अलग-अलग नाम से बिजली कनेक्शन लेना है तो ये दस्तावेज कर लें तैयार, जानिए क्या है नियम
