Good News: अब एयरपोर्ट जैसा होगा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी टॉप क्लास सुविधाएं

Good News: बिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह बदलने जा रहा है. अमृत भारत योजना के तहत इसका आधुनिकरण हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, हाईटेक बिल्डिंग और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं शामिल हैं. जल्द ही यह स्टेशन कोसी क्षेत्र की नई पहचान बनेगा.

By Abhinandan Pandey | June 18, 2025 7:18 AM

Good News: बिहार का सहरसा रेलवे स्टेशन अब अपनी पुरानी छवि को पीछे छोड़कर एक नए और आधुनिक रूप में सामने आ रहा है. केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का तेजी से कायाकल्प किया जा रहा है. इसका नतीजा यह होगा कि जल्द ही यात्रियों को एक ऐसा स्टेशन देखने को मिलेगा, जो सुविधाओं और स्वरूप में किसी मेट्रो शहर के एयरपोर्ट से कम नहीं होगा.

स्टेशन परिसर को बनाया जाएगा हाईटेक

स्टेशन की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसकी वास्तुकला और डिज़ाइन को इस तरह से तैयार किया गया है कि पहली नज़र में यह किसी को भी आकर्षित कर ले. स्टेशन परिसर को पूरी तरह स्वच्छ, सुव्यवस्थित और हाईटेक बनाया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर 1, 4 और 5 पर अत्याधुनिक एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं, जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में कोई परेशानी न हो.

टॉप क्वालिटी एस्केलेटर मशीनें लगाई जाएंगी

प्रोजेक्ट का कार्य सम्राट विलटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है. कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि तीनों एस्केलेटर पर लगभग 80 लाख रुपये का खर्च आ रहा है. इसमें जॉनसन कंपनी की टॉप क्वालिटी एस्केलेटर मशीनें लगाई जाएंगी, जो न सिर्फ मजबूत होंगी बल्कि ऊर्जा की खपत भी कम करेंगी.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एस्केलेटर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और 31 जुलाई तक इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य है. इसके बाद प्लेटफॉर्म 4 और 5 पर भी काम तेज़ी से शुरू किया जाएगा.

स्मार्ट स्टेशन के रूप में किया जाएगा विकसित

पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सहरसा स्टेशन को एक स्मार्ट स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. उनका कहना है कि स्टेशन का नया लुक पूरे कोसी क्षेत्र के लिए गर्व की बात होगी. यहां यात्रियों को वेटिंग रूम, डिजिटल डिस्प्ले, मॉडर्न टॉयलेट, एलिवेटेड वॉकवे जैसी तमाम सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी.

Also Read: चना और दालों की MSP में बड़ा इजाफा, 6 शहरों में एयरपोर्ट; नीतीश कैबिनेट के 5 बड़े फैसले