पटना जंक्शन पर महिला के गले से सोने का चेन उड़ाया

पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सामान्य प्रतीक्षालय के समीप बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर रही महिला बबली सिंह के गले से बदमाशों ने सोने की चेन गायब कर दी.

By NITISH KUMAR | October 3, 2025 9:02 PM

-पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 की घटना

संवाददाता, पटना

पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सामान्य प्रतीक्षालय के समीप बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर रही महिला बबली सिंह के गले से बदमाशों ने सोने की चेन गायब कर दी. चेन की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये के आसपास थी. बबली सिंह मूल रूप से समस्तीपुर के आउन थाने के पंजाबी कॉलोनी गली की रहने वाली है. बबली सिंह के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज किया गया है. रेल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

ट्रेन में चढ़ने के दौरान पत्नी के हैंडबैग से गायब कर दिया छोटा पर्स

पटना जंक्शन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान सुमित सूरज की पत्नी पूनम कुमारी के हैंडबैग से चेन खोल कर छोटा पर्स गायब कर दिया. यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर घटित हुई. सुमित व उनकी पत्नी पटना से गया जा रहे थे. गायब हुए पर्स में 1 झुमका, 3 अंगूठी और 3 हजार रुपये नकद थे. गहनों की कीमत करीब 1.50 लाख के आसपास है. इस संबंध में सुमित के बयान पर पटना जंक्शन रेल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. इसी प्रकार, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से बदमाशों ने हिमांशु कुमार का पर्स गायब कर दिया. उनके पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य सामान थे. हिमांशु के बयान पर रेल थाने में केस दर्ज कर लिय गया है.

पटना जंक्शन पर पकड़े गये छह बदमाश

पटना जंक्शन व अन्य जंक्शनों पर चोरी, पॉकेटमारी करने वाले गिरोह के छह बदमाशों को रेल पुलिस ने पकड़ लिया. इन सभी को प्लेटफॉर्म नंबर 1 से पकड़ा गया. साथ ही आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बरामद मोबाइल फोन चोरी के हैं. पकड़े गये बदमाशों में मालदा निवासी दिलीप चौधरी, साहेबगंज निवासी मो शाहिद अनवर, सीतामढ़ी निवासी मनीष कुमार, औरंगाबाद निवासी सुमन मेहता, मुजफ्फरपुर निवासी पंकज कुमार व मधुबनी निवासी हीरा यादव शामिल हैं. ये बदमाश प्लेटफॉर्म व ट्रेनों के अंदर सक्रिय रह कर मोबाइल फोन, पर्स व अन्य सामानों की चोरी करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है