इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बालिकाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, 30 तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
वर्ष 2022, 2023 और 2024 में बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त परीक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण सभी कोटि के अविवाहित छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा.
संवाददाता, पटना वर्ष 2022, 2023 और 2024 में बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त परीक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण सभी कोटि के अविवाहित छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा. वैसे छात्राएं जिन्होंने मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर पंजीयन नहीं कराया है उनको अंतिम मौका दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि लाभुक www.Medhasoft.bihar.gov.in के माध्यम से 30 सितंबर तक पंजीयन किया जायेगा. पंजीयन के समय दर्ज करायी गयी सूचनाओं के सत्यापन के बाद छात्रा के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर यूजर आइडी व पासवर्ड उपलब्ध होगा. यूजर आइडी व पासवर्ड प्राप्त होने के बाद छात्र पोर्टल पर लॉगइन कर फार्म भर सकती हैं. यदि 30 सितंबर तक पंजीयन नहीं कराते हैं तो यह समझा जाएगा कि वे योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं है. इसके बाद दोबारा मौका नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
