समर कैंप में छात्राओं ने खोखो खेलना सीखा
पटना वीमेंस कॉलेज में जहां एक ओर गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर छात्राएं समर कैंप में उत्साह के साथ भाग ले रही हैं.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में जहां एक ओर गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर छात्राएं समर कैंप में उत्साह के साथ भाग ले रही हैं. हर दिन यह कैंप सुबह 6:30 बजे से शुरू होता है और नौ बजे समाप्त हो जाता है. शुक्रवार को सत्र की शुरुआत ज्योति कुमारी की ओर से जॉगिंग और वॉर्मअप एक्सरसाइज कराने के साथ हुई. पिछले कुछ दिनों से छात्राएं हर दिन ताइक्वांडो का बेसिक सीख रही हैं, जिसका उन्हें अभ्यास कराया गया. दूसरे सत्र में स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर मंजुला सुशीला ने छात्राओं को भारत के पारंपरिक खेल खो-खो के सामान्य नियमों की जानकारी प्रदान की. साथ ही उन्हें दो समूहों में बांट कर खेल भी खेलाया. छात्राएं कैंप में हर दिन नये-नये खेलों का अनुभव और आनंद ले रही हैं, साथ ही विभिन्न कलाओं से भी रूबरू हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
