छात्राओं ने रक्तदान कर दिया मानवता और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश
मगध महिला कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और सेहत केंद्र के संयुक्त सहयोग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और सेहत केंद्र के संयुक्त सहयोग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में छात्राओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया. पटना विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नमिता सिंह ने कॉलेज की इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में मानवता, सहानुभूति और सामाजिक उत्तरदायित्व के संस्कारों को मजबूत बनाते हैं. कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेन्द्र प्रसाद वर्मा ने छात्राओं की सक्रिय भागीदारी को उत्साहवर्धक बताते हुए इसे कॉलेज समुदाय की संवेदनशीलता और सेवा-भाव का उत्कृष्ट उदाहरण बताया. शिविर में डॉ देवेंद्र प्रसाद ने रक्तदान के लाभ और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ बीबी सिन्हा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया. चिकित्सीय टीम ने रक्तदान करने आयी छात्राओं का हीमोग्लोबिन, बीपी और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद सुरक्षित रूप से रक्तदान की प्रक्रिया की गयी. आयोजन को सफल बनाने में सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ज्योति दूबे, डॉ मधु कुमारी गुप्ता, डॉ आशा कुमारी और एनएसएस स्वयंसेवकों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
