‘पाकिस्तान से लिखी गयी हिजाब विवाद की स्क्रिप्ट!’ बोले गिरिराज- गजवा-ए-हिंद का ख्वाब नहीं होने देंगे पूरा

हिजाब विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बयान दिया है. विवाद को पाकिस्तान की साजिश बताते हुए मंत्री ने नया रंग दे दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 3:02 PM

हिजाब विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. अब हिजाब मामले में पाकिस्तान की भी एंट्री हो गयी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि हिजाब विवाद केवल हिजाब को लेकर नहीं बल्कि इसकी स्क्रिप्ट पाकिस्तान में लिखी गयी है. मंत्री ने भारत को तोड़ने और गजवा-ए-हिंद को लेकर भी बयान दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरिराज सिंह ने हिजाब पर छिड़े विवाद को लेकर कहा कि ये विवाद सामान्य नहीं है. पाकिस्तान से इसकी स्क्रिप्ट लिखी गयी है. वह सैकडों साल से गजवा-ए-हिंद का ख्वाब देख रहा है. एक बार भारत को तोड़ने में भले ही सफल हो गये लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. हम भारत को कतइ टूटने नहीं देंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत को तोड़ने का ख्वाब देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. कहा कि नवादा का एक वीडियो देखा जिसे गजवा-ए-हिंद के तरह प्रस्तुत किया जा रहा है. अब कोई हाईकोर्ट में जाकर भगवा कोर्ट पहनने की बात कहे. क्लासरूम में नमाज पढ़ने की बात करे. क्या ये स्वीकार होगा? स्कूल शिक्षा का मंदिर है इसे अखाड़ा नहीं बनाने का प्रयास करें.

Also Read: लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर पहले से चल रहा इडी का मामला, बेटी मीसा भारती व तेज प्रताप पर भी है मुकदमा दर्ज

मंत्री ने कहा कि ये ये पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया और लेबनान नहीं बल्कि भारत है. इसकी एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास नहीं करें. वहीं तीन तलाक का जिक्र करते हुए भी समझाने का प्रयास किया कि महिलाओं और लड़कियों के दिल में पीएम मोदी के लिए सहानभूति और आदर का भाव है और इसी से घबराकर ये सब जहर घोलने का काम किया जा रहा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan