महिलाओं को 10-10 हजार रुपये आर्थिक मदद है , उधार या ऋण नहीं : संजय झा

‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ में 1.21 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में भेजे गये 10-10 हजार रुपये ‘आर्थिक सहायता’ है.

By RAKESH RANJAN | October 23, 2025 12:22 AM

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बुधवार को कहा है कि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ में 1.21 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में भेजे गये 10-10 हजार रुपये ‘आर्थिक सहायता’ है. यह ‘उधार’ या ‘ऋण’ नहीं है. इस ‘आर्थिक सहायता’ के बारे पिछले दिनों तेजस्वी यादव द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गयी बातों पर संजय कुमार झा कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि जिस नेता के प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ही झूठ फैलाने से हुई हो, जिनका इतिहास नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का रहा हो, उनके किसी भी झांसे में बिहार की जनता नहीं आयेगी. एक्स हैंडल पर संजय कुमार झा ने आगे लिखा है कि यह बार-बार स्पष्ट किया जा चुका है कि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत अपनी पसंद का स्वरोजगार शुरू करने के लिए अब तक एक करोड़ 21 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ‘आर्थिक सहायता’ के रूप में 10-10 हजार रुपये भेजे गये हैं. शेष इच्छुक महिलाओं के बैंक खातों में यह राशि जल्द भेजी जायेगी. यह ‘आर्थिक सहायता’ है, ‘उधार’ या ‘ऋण’ नहीं. महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद उसका आकलन कर प्रत्येक को आवश्यकतानुसार दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है