Video: गया OTA में पासिंग आउट परेड, कड़ी ट्रेनिंग देकर भारतीय सेना को सौंपे गए 161 सैन्य अधिकारी

Video: गया ओटीए में पासिंग आउट परेड के बाद देश को 161 सैन्य अधिकारी सौंपे गए. पासिंग आउट परेड की वीडियो देखिए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 8, 2025 2:45 PM

भारतीय सेना को 161 नए सैन्य अधिकारी मिले हैं. बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) ने 8 मार्च को 26वीं पासिंग आउट की मेजबानी की. पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी के बाद ओटीए, गया ने शार्ट सर्विस कमीशन के 161 सैन्य अधिकारियों को देश सेवा के लिए समर्पित किया. इनमें 18 महिला व 143 पुरुष कैडेट हैं. पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि इस्टर्न कमान के आर्मी कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, व ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया ने परेड का निरीक्षण किया.पास आउट हो रहे कैडेट के परेड कमांडर शिवम मिन्हास ने सैल्यूट किया. परेड ग्राउंड में मार्च पास्ट (कदम ताल) किया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-08-at-8.07.22-AM.mp4
गया में पासिंग आउट परेड