Gaya Airport: गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फिर शुरू होगी एयर इंडिया की सीधी उड़ान, किराया होगा सस्ता

Gaya Airport: चार साल के इतंजार के बाद गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान बहाल होने जा रही है. यात्रियों को अब सीट की किल्लत और महंगे किराए से राहत मिलेगी.

By Pratyush Prashant | August 26, 2025 1:28 PM

Gaya Airport: बिहार का गया एयरपोर्ट एक बार फिर से यात्रियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है. कोरोना काल में बंद हुई एयर इंडिया की दिल्ली उड़ान 1 सितंबर से दोबारा शुरू हो रही है. रोजाना मिलने वाली इस सेवा से न केवल दिल्ली कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि पर्यटन उद्योग को भी बड़ा फायदा मिलेगा.

कोरोना काल में बंद हुई थी सेवा

साल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान एयर इंडिया ने गया-दिल्ली उड़ान बंद कर दी थी. इसके बाद से यात्रियों के पास केवल इंडिगो का विकल्प बचा था. सीटों की कमी और महंगे किराए के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. अब एयर इंडिया की वापसी से गया-दिल्ली के बीच सीधी उड़ानें एक से बढ़कर दो हो जाएंगी.

कितना होगा किराया

एयर इंडिया की कमर्शियल क्लास टिकट की कीमत 7122 रुपये से शुरू होगी, जबकि बिजनेस क्लास का किराया 25,000 रुपये तक होगा. फ्लाइट दिल्ली से रोजाना दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और शाम 4 बजे गया पहुंचेगी. गया से वापसी उड़ान 4:40 बजे रवाना होकर 6:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गया और बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल हैं, जहां हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. एयर इंडिया की उड़ान बहाल होने से यात्रियों को विकल्प बढ़ेंगे, किराया कम होगा और कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
बोधगया ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा, “एयर इंडिया की उड़ान की कमी के कारण पर्यटकों को काफी दिक्कत होती थी. अब यह सेवा शुरू होने से पर्यटन को गति मिलेगी.”

कनेक्टिविटी के नए विकल्प

एयर इंडिया की यह उड़ान न सिर्फ दिल्ली से जोड़ती है, बल्कि अन्य अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए भी कनेक्टिविटी को आसान बनाएगी. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत शाहा के अनुसार, यह सेवा अब नियमित रूप से उपलब्ध होगी और बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 7047 सलाहकारों का मानदेय बढ़ाया, अब हर महीने इतना ₹ मिलेगा, जानें.