गरीबों को मिले सभी योजनाओं का लाभ, जिला प्रशासन करे मॉनीटरिंग : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों को सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ मिले. जिला प्रशासन इसकी गंभीरता से मॉनीटरिंग करे कि कोई भी गरीब परिवार रोजगार सृजन की योजनाएं, जनवितरण प्रणाली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे.

By Prabhat Khabar | May 21, 2020 1:43 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों को सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ मिले. जिला प्रशासन इसकी गंभीरता से मॉनीटरिंग करे कि कोई भी गरीब परिवार रोजगार सृजन की योजनाएं, जनवितरण प्रणाली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे. मुख्यमंत्री बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से लॉकडाउन चल रहा है, इसलिए समाज की अंतिम पंक्ति में रह रहे लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.प्रखंड में आधार कार्ड बनाने की हो स्थायी व्यवस्था :मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रखंडों में आधार कार्ड बनाने की स्थायी व्यवस्था शुरू की जाये. साथ ही सभी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में ऑनलाइन आधार केंद्र की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. जिनका आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, उनका आधार कार्ड गाइडलाइन के अनुसार बनवाया जाये.बाहर से आने वालों को पहुंचाएं प्रखंड क्वारेंटिन सेंटरमुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बाहर से ट्रेन से आ रहे हैं.

उन्हें स्टेशन से रिसीव करके प्रखंड क्वारेंटिन केंद्रों पर व्यवस्थित रूप से पहुंचाया जाये. अधिकारी इसकी पूरी प्लानिंग रखें, आपसी समन्वय बनाये रखें. सीएम ने सभी डीएम-एसपी को इसकी नियमित मॉनीटरिंग करते रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्वारेंटिन सेंटरों पर प्रवासी मजदूरों की संख्या काफी बढ़ रही है. इसकी व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है. क्वारेंटिन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की नियमित ब्रीफिंग की जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि निहित स्वार्थ के कारण कोई असामाजिक तत्व अव्यवस्था फैलाने की कोशिश नहीं करें. सभी डीएम और एसपी भी इसकी नियमित मॉनीटरिंग करते रहें.टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने को भी कहामुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आगमन के कारण टेस्टिंग सुविधा बढ़ानी होगी. इसके लिए प्रोटोकॉल के अनुसार तुरंत कार्रवाई की जाये.

बिना राशन कार्ड वाले परिवारों का तेजी से बनाएं कार्डमुख्यमंत्री ने कहा कि बिना राशन कार्ड वाले परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज किया जाये. चिह्नित योग्य परिवारों के खातों में एक-एक हजार रुपये जल्द ट्रांसफर करें. जन वितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करें. कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी. सीएम ने सख्त निर्देश दिया कि अगर कहीं से सड़ा या कम मात्रा में अनाज देने की शिकायत मिलती है, तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version