राज्य में कई जगहों पर घट रही है गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, पुनपुन और घाघरा नदियां

राज्य में कई स्थानों पर गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, पुनपुन और घाघरा नदियां मंगलवार को भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं.

By DURGESH KUMAR | August 12, 2025 11:14 PM

संवाददाता, पटना राज्य में कई स्थानों पर गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, पुनपुन और घाघरा नदियां मंगलवार को भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. हालांकि इनके जलस्तर में कमी का रुख है. जल संसाधन विभाग ने अपने सभी तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पटना के दीघाघाट में गंगा नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 34 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार सुबह आठ बजे तक 34 सेंमी कमी की संभावना है. पटना के गांधीघाट में गंगा नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 85 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार सुबह आठ बजे तक 29 सेंमी कमी की संभावना है. पटना जिले के हाथीदाह में गंगा नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 115 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार सुबह आठ बजे तक 21 सेंमी कमी की संभावना है. मुंगेर में गंगा नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 40 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार सुबह आठ बजे तक 28 सेंमी कमी की संभावना है. भागलपुर में गंगा नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 93 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार अपराह्न चार बजे तक 25 सेंमी कमी की संभावना है. कहलगांव में गंगा नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 169 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार रात 10 बजे तक 32 सेंमी कमी की संभावना है. पटना के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 85 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार सुबह आठ बजे तक 90 सेंमी कमी की संभावना है. पटना के मनेर में सोन नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 48 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार सुबह आठ बजे तक 28 सेंमी कमी की संभावना है. सीवान के दरौली में घाघरा नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 29 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार सुबह आठ बजे तक नौ सेंमी कमी की संभावना है. सीवान के गंगपुर सिसवन में घाघरा नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 18 सेंमी ऊपर थी. इसमें कमी की संभावना है. गोपालगंज जिले के डुमरियाघाट में गंडक नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से चार सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार सुबह छह बजे तक 19 सेंमी वृद्धि की संभावना है. खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 189 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार सुबह छह बजे तक 17 सेंमी कमी की संभावना है. बागमती, कोसी और महानंदा नदियां मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बागमती नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 40 सेंमी ऊपर थी. इसमें वृद्धि की संभावना है. सुपौल जिले के बसुआ में कोसी नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 76 सेंमी नीचे थी. इसमें वृद्धि की संभावना है. खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 91 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार सुबह छह बजे तक 10 सेंमी वृद्धि की संभावना है. कटिहार जिले के कुरसेला में कोसी नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 154 सेंमी ऊपर थी. इसमें बुधवार सुबह छह बजे तक 10 सेंमी कमी की संभावना है. पूर्णिया जिले के देगराघाट में महानंदा नदी मंगलवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 76 सेंमी नीचे थी. इसमें बुधवार सुबह छह बजे तक 21 सेंमी वृद्धि की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है