दीघा घाट में गंगा खतरे के निशान से 10 सेमी नीचे व गांधी घाट में 45 सेमी ऊपर
गंगा का जल स्तर दीघा घाट में खतरे के निशान से 10 सेमी नीचे आ गया है
By KUMAR PRABHAT |
July 22, 2025 1:04 AM
संवाददाता,पटना
...
गंगा का जल स्तर दीघा घाट में खतरे के निशान से 10 सेमी नीचे आ गया है. हालांकि गांधी घाट पर खतरे के निशान से 45 सेमी अधिक है. गांधी घाट में घाट की सीढ़ियों के ऊपर पाथ वे पर पानी बह रहा है. दीघा घाट में पानी कम होने से थोड़ी राहत है. दोनों जगहों पर गंगा का जल स्तर स्थिर है. जल स्तर स्थिर होने से दानापुर व पटना सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में खेतों में पानी फैला है. लेकिन भयावह स्थिति नहीं है. सूत्र ने बताया कि खतरे के निशान से एकाध मीटर ऊपर जल स्तर हाेने पर घरों में पानी घुसने की आशंका रहती है. जल स्तर कम होने से राहत मिली है. इधर शहर किनारे घाट किनारे सीढ़ियों पर पानी बह रहा है. दियारा क्षेत्र में एडीएम आपदा हालत का जायजा ले रहे हैं. दीघा घाट में गंगा का जल स्तर सोमवार को 50.35 मीटर रहा. जबकि खतरे का निशान 50.45 मीटर है. गांधी घाट में गंगा का जल स्तर 49.05 मीटर रहा.यहां खतरे का निशान 48.60 है. गांधी घाट में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है