गांधी घाट पर खतरे के निशान के पार हुई गंगा
राजधानी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. लगातार तेजी से बढ़ते पानी को लेकर बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है.
संवाददाता, पटना राजधानी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. लगातार तेजी से बढ़ते पानी को लेकर बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है. गांधी घाट, दीघा घाट, हाथीदह, मनेर व दानापुर जैसी जगहों के घाटों पर यह स्थिति देखने को मिल रही है. बता दें कि, बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को मनेर के घाट पर 51.73 मीटर रही. जबकि, इसके खतरे का लेवल 52 मीटर है. इसी तरह दीघा घाट का जलस्तर 50.13 मीटर जा पहुंचा. इसके खतरे का लेवल 50.45 है. गांधी घाट का जलस्तर 48.76 मीटर पहुंच गया, इसके खतरे का लेवल 48.60 मीटर है. इन दोनों घाटों का सामान्य लेवल 40 मीटर है. वहीं, हाथीदह का खतरे का लेवल 41.76 मीटर है, जिसमें 41.54 पर जलस्तर पहुंच चुका है. कुछ घाटों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, तो कुछ उसके करीब पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
