पटना में शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर के तीन दुकान में लगी आग, एक लाख रुपये कैश व लाखों का सामान जलकर राख

अगलगी की इस घटना में दमकल द्वारा आग बुझाए जाने से पहले ही दुकान में रखे 1.20 लाख रुपये कैश जलकर राख हो गया और तीन से चार लाख रुपये का फर्नीचर का सामान जल गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2023 11:07 PM

पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के पारस गार्डेन स्थित रामनगरी के पास शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर के तीन दुकान में भीषण आग लग गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में भगदड़ मच गयी. घटना बुधवार की देर शाम की है. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की करीब सात गाड़ियां पहुंच गयी. जहां घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

1.20 लाख रुपये कैश जलकर राख

अगलगी की इस घटना में दमकल द्वारा आग बुझाए जाने से पहले ही दुकान में रखे 1.20 लाख रुपये कैश जलकर राख हो गया और तीन से चार लाख रुपये का फर्नीचर का सामान जल गया. राजीवनगर थाना के थानेदार ने बताया कि फर्नीचर की दुकान में आग लगी है. लेकिन दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू भी पा लिया है.

झोंपड़ीनुमा दुकान में फर्नीचर का हो रहा था काम

मिली जानकारी के अनुसार तीन झोंपड़ीनुमा दुकान में फर्नीचर बनाने का काम हो रहा था. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण फर्नीचर के कुन्नी ने आग पकड़ लिया और देखते ही देखते झोंपड़ी में आग लग गयी. आग की लपटों को देख सभी स्टाफ बाहर निकल गये. आग के कारण मौके पर घंटों अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार करीब तीन से चार लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.

Also Read: औरंगाबाद में कुख्यात नक्सली के घर NIA का छापा, जब्त डायरी व मोबाइल खोलेगी राज

Next Article

Exit mobile version