आज से शुरू होगा जदयू का युवा संवाद
नीतीश सरकार की उपलब्धियों के बूथ स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जदयू युवा प्रकोष्ठ की तरफ से उन्नति के 20 साल - युवा संवाद कार्यक्रम के तहत 12 टीम बुधवार से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होंगी
पटना. नीतीश सरकार की उपलब्धियों के बूथ स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जदयू युवा प्रकोष्ठ की तरफ से उन्नति के 20 साल – युवा संवाद कार्यक्रम के तहत 12 टीम बुधवार से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होंगी. इसके साथ ही जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की 40 टीम गुरुवार यानी 21 अगस्त से विभिन्न विधानसभाओं के लिए रवाना की जाएंगी. इसे लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक की गयी. इसमें अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ और युवा प्रकोष्ठ के तमाम पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिये.विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक साथी को मजबूत संकल्प और अटूट निष्ठा के साथ 2025 में 225 और फिर से नीतीश के मिशन को सफल बनाने में जुटना है. वहीं पूर्व सांसद एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘जननायक’ घोषित करने पर कड़ी आपत्ति जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
