Global Opportunities का पासपोर्ट अब पटना से! नीतीश सरकार दे रही है फ्री में इंग्लिश–जर्मन–जापानी सीखने का मौका

बिहार कौशल विकास मिशन युवाओं को इंग्लिश, जर्मन, जापानी, कोरियन और अरबी की फ्री ट्रेनिंग दे रहा है. नए बैच 15 दिसंबर से शुरू होंगे और रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर तक चलेगा. यह पहल ग्लोबल जॉब, विदेशी शिक्षा और इंटरनेशनल करियर की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ा अवसर है.

By Keshav Suman Singh | December 11, 2025 5:27 PM

Free Foreign Language Course Bihar : बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) के तहत अब युवाओं को विदेश जाने का पासपोर्ट मिलने जा रहा है, वो भी बेहद आसानी से. अगर आप भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैरियर बनाने के इच्‍छुक हैं, तो राज्‍य सरकार की ओर से बिहार के युवाओं को विदेशी भाषा सिखने का मौका दिया जा रहा है.

विदेश जाने का मौका हुआ आसान

विदेश में जाकर नौकरी करने के तरीका सुलभ और होगा जब आपको कोई विदेशी भाषा का ज्ञान होगा. जिसे राज्‍य सरकार ने आसान कर दिया है. अब पटना में ही युवाओं को इंग्लिश, जर्मन, जापानी, कोरियन और अरबी जैसी वैश्विक भाषाओं का पूरी तरह निःशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा.

स्किल बेस्ड वर्क के लिए भी होगी सहूलियत

Bihar Government Scheme के तहत यह पहल उन छात्रों और युवाओं के लिए खास होगा, जो विदेशों में नौकरी, स्किल बेस्ड वर्क, हाईर एजुकेशन या ग्लोबल सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखते हैं. इसके लिए सरकार ने मुफ्त प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था कर दी है. जिसका लाभ बिहार के युवा उठा सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

बिहार से Global Opportunities चाहने वालों के लिए विदेशी भाषा के प्रशिक्षण का ये कार्यक्रम बिल्कुल सरल रखा गया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी योग्यता के साथ आवेदन कर सकते हैं। यदि छात्र के पास ग्रेजुएशन, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग और नर्सिंग की डिग्री है, तो आप भी सीएम नीतीश कुमार की दूरदर्शी योजना का लाभ उठा सकते हैं। हर वह युवा, जो दूसरी भाषा सीखकर करियर को नई दिशा देना चाहता है, इस योजना का हिस्सा बन सकता है.

कब से शुरू हो रहे हैं क्लासेस?

सरकार की ओर से दिए जा रहे भाषाई प्रशिक्षण के लिए नए बैच की शुरुआत 15 दिसंबर 2025 से हो रही है. इस निशुल्‍क योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपना रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तारीख 12 दिसंबर 2025 है. जो युवा आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास अभी भी मौका है लेकिन सीटें सीमित हैं, इसलिए रजिस्ट्रेशन जल्द पूरा करना जरूरी है. ताकि छात्र इस योजना का पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर लाभ उठा सकें.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

बिहार कौशल विकास मिशन के तहत चलाई जा रही इस योजना का ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी http://bsdm.hsf.co.in/select-role  (वेबसाइट पर जाकर ‘Student Registration’ चुनें और सरल स्टेप्स में फॉर्म भरें।) पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते है। यह प्रक्रिया बिल्‍कुल आसान है.

कहां होगी ट्रेनिंग?

फॉरेन लैंग्वेज ट्रेनिंग सेंटर, DML & ES, पटना में विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यही वह केंद्र है जहां सभी विदेशी भाषाओं के लिए आधुनिक ट्रेनिंग सिस्टम, प्रैक्टिकल लैब और एक्सपर्ट ट्रेनर्स उपलब्ध हैं. जहां से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद छात्र, युवा और अभ्‍यर्थी अपने मनचाहे देश जा सकेंगे. जहां उन्‍हें लैंग्‍वेज की परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा  जरूरत पड़ने पर 8866145375 से भी जानकारी ले सकते हैं.

खास है यह पहल?

  • ग्लोबल कंपनियों में भाषा आधारित नौकरियों की भारी मांग
  • विदेशों में हेल्थकेयर, इंजीनियरिंग, हॉस्पिटैलिटी और टेक सेक्टर में शानदार अवसर
  • जर्मन, जापानी और अरबी भाषा जानने पर पैकेज कई गुना ज्यादा
  • स्किल पासपोर्ट और ग्लोबल मोबिलिटी के लिए भाषा सीखना सबसे जरूरी शर्त
  • बिहार जैसे राज्यों से अंतरराष्ट्रीय रोजगार का नया रास्ता

सीमाओं को पार करने का वक्‍त 

अगर आप या आपका कोई परिचित विदेश में नौकरी या पढ़ाई करने का सपना देखता है, तो यह मौका इंटरनेशनल लेवल पर खुद को तैयार करने का गोल्डन चांस है. नीतीश सरकार की यह योजना न सिर्फ भाषा सिखाने का अवसर है, बल्कि युवाओं को सीमाओं से बाहर निकलकर दुनिया में अपनी पहचान बनाने का मंच भी है. फॉर्म भरें, भाषा सीखें और दुनिया के लिए तैयार हो जाएं क्‍योंकि अब ग्लोबल करियर का रास्ता बिहार से शुरू होता है!

Read Also : बिहार की अन्‍य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.